छत्तीसगढ़
अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500₹ नहीं मिल रहा तो हमें वोट न दें… ट्वीट कर कहा CM भुपेश बघेल ने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500₹ नहीं मिल रहा तो हमें वोट न दें।
उन्होंने लिखा है हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल नहीं मिल रहा हो तो हमें वोट न दें। आपका बिजली बिल हाफ न हुआ हो तो हमें वोट न दें।
सी एम भुपेश ने कहा कि हम काम पर वोट मांग रहे हैं, मोदी जी की तरह धर्म जाति पर नहीं।