छत्तीसगढ़
बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश ने पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार सुबह जगदलपुर के लालबाग में पुलिस परफॉर्मेंस सेंटर का उद्घाटन किया। यहां पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं ताकि वे यहां एक्सरसाइज कर फिट रह सकें। इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपए है।

जगदलपुर के कलेक्ट्रोट के प्रेरणा हाल में हुई कल बैठक में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की थी। इनमें बस्तर में कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन किया जाना, जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण किया जाना शामिल हैं। इसके तहत पिता के पास जाति प्रमाण पत्र होने पर बच्चे के जन्म के साथ ही बच्चे को जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।