परीक्षा के पहले ही दिन फांसी पर झूली छात्रा, कारण अज्ञात
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा की परीक्षा शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। जाहिर है बोर्ड परीक्षा का दर छात्र छात्राओं पर सवार हो ही जाता है ऐसे में बुरी खबर आ रही है कि परीक्षा के पहले ही दिन राजनांदगाव जिले में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की है, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ग्राम मचानपार में साहू परिवार की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । छात्रा 10वीं कक्षा की छात्रा थी और शुक्रवार से ही उसकी परीक्षा शुरू हुई है।
परीक्षा का समय होने पर छात्रा के पिता ने जब उसे स्कूल छोड़ने के लिए कमरे में जाकर देखा तो छात्रा की लाश म्यार पर लटक रही थी l यह देख कर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग लड़की के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृत छात्रा अपने माता पिता की इकलौती ही लड़की थी। छात्रा ने फांसी किस कारण से लगाई अभी इसका कारण अज्ञात है। वही गांव की नाबालिग छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।