7 सौ अधिकारी कर्मचारी सीखेंगे छत्तीसगढ़ी भाषा, जून से शुरू होगा प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ी भाषा में सरकारी कामकाज की पहल पर अमल करने की कवायद शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ पहले चरण में करीब 700 अधिकारी-कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी सिखाया जाएगा। स्थानीय कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि इसके बाद एक दल मुख्य सचिव से मिलकर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी सिखाने के लिए भी कहेगा।
इसी के तहत अब प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रदेश अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा सिखाई जाएगी। राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा का कहना है कि बाहरी राज्यों से आए अधिकारियों को भी छत्तीसगढ़ी जानने से वे स्थानीय भाषा मे भी काम कर सकेंगे साथ ही लोगों के आए पत्रों का जवाब भी दे सकेंगे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ी को राज्य भाषा का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन भाषाई ज्ञान नहीं होने के कारण मंत्रालय और संचालनालय के अधिकारी इस भाषा मे काम नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा में आए पत्रों और आवेदनों का भी निराकरण नहीं हो रहा। ऐसा न हो इसलिए संचालनालय में जून से प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।