छत्तीसगढ़
पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, लगातार किये दो ट्वीट
पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है उन्होंने लगातार दो ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी के शासन काल को याद दिलाया। डॉ रमन ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि हाथ कंगन को आरसी क्या देश ने राजीव गांधी जी के शासन काल को भी देखा है जिसमे दिल्ली से 1 रुपया चलता था लेकिन गाँव पहुचता था 15 पैसा … रमन सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि भाजपा इसे भ्रस्टाचार मानती है।

पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री जी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचार पर कहा, तो सारा विपक्ष तिलमिला उठा। जब प्रमुख राहुल गाँधी मोदी जी के विरुद्ध झूठ बोल माफी मांग सकते हैं तो हम देश के सामने सच क्यों नहीं कह सकते कि राजीव गांधी ने बोफोर्स भ्रष्टाचार किया था।