छत्तीसगढ़
दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, गोन्डेरास मुठभेड़ को बताया फर्जी
दंतेवाड़ा – दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है और गोन्डेरास मुठभेड़ को फर्जी बताया है। गोन्डेरास में पुलिस के जवानों पर उनके एलओएस सदस्य को बेहोशी के हालत में जिंदा पकड़ कर गोली मारने का आरोप लगाया।

मृत नक्सली का नाम पुनेम सिको उर्फ राधा बताया गया है साथ ही मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों की पिटाई और लूटपाट का आरोप भी लगाया। पिटाई में 37 ग्रामीणों को गंभीर चोट आने की बात भी कही गई है। विज्ञप्ति में पुनेम सिको के अलावा किसी और नक्सली के मारे जाने की खबर को झूठ बताया।

साथ ही सरकार पर उद्योगपतियों के को लाभ पहुचाने के मकसद से लगातार मुठभेड़ और गिरफ्तारी करवाने का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया नक्सली अपनी कमजोरी और लगातार हो रही क्षति को छुपाने की लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहें हैं।