बिहार के बाद अब चमकी बुखार बस्तर में भी, 1 की मौत 2 बच्चे मेडिकल कॉलेज में भर्ती
बिहार के बाद अब बस्तर में भी चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार बस्तर में तीन बच्चे मेडिकल कोलेज में भर्ती है जिसमें से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
जापानी बुखार के अलावा बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के भी लक्षण नजर आए हैं। बता दें कि बिहार में 136 बच्चों की मौत के बाद बस्तर में इसकी दस्तक से लोगों में भय फैल गया है।
बस्तर के चोलनार गाँव से भूवाने नाग (4 साल ) को गम्भीर अवस्था में मेडिकल कोलेज में भर्ती करवाया गया है । जाँच रिपोर्ट में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लक्षण मिले हैं । अन्य दो बच्चे कुमार मंडावी, ईतियासा हैं जो किलेपाल और परपा के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि बस्तर पहले से ही जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज़ मिलते थे अबकि बार यहाँ एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के मरीज़ मिल रहे हैं । चमकी बुखार के सैंपल मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।