छत्तीसगढ़
रायपुर में बीएड-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आज…यहाँ बनाये गए हैं सेंटर्स
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित बीएड एवं डीएलएड की प्रवेश परीक्षा आज 7 जून को यहां दो पारियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में बीएड की परीक्षा सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी पाली में डीएलएड की परीक्षा दोपहर2 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।
डीके कॉलेज, मिनीमाता कन्या कॉलेज, शासकीय चक्रपाणि स्कूल एवं लक्ष्मीप्रसाद तिवारी शासकीय स्कूल शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन एवं अनुचित सामग्री रोकने के लिए उड़नदस्ता दल भी तैनात किये गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर आज बैठक आयोजित कर पर्यवेक्षकों एवं वीक्षकों को व्यापम के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।