छत्तीसगढ़
रायपुर की शिवानी जाधव ने जीता मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का ताज
फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज राजस्थान की सुमन राव ने जीत लिया है. मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा, विक्की कौशल और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा मौजूद रहें।

सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति दास ने ताज पहनाया. बिहार की श्रेया शंकर बनीं मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट 2019 और छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव को मिस ग्रैंड इंडिया 2019 का ताज मिला है। तेलंगाना की संजना विज मिस इंडिया रनर अप रहीं।