छत्तीसगढ़
Chhattisgarh news – पिछले साल के ऋणी किसानों को इस साल भी मिलेगा ऋण।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों की ऋण माफी योजना के तहत सहकारी बैकों, ग्रामीण बैकों और राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैकों के माध्यम से किसानों का ऋण माफ किया गया है। राष्ट्रीयकृत बैंकों में ऋण माफी प्रक्रियाधीन है।
सहकारिता विभाग के विशेष सचिव धनंजय देवागंन ने बताया कि जिन किसानों के द्वारा गत वर्ष कृषि ऋण लिया गया था, उनको मांग अनुसार इस वर्ष भी कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसान ऋण नहीं मिलने पर शिकायत निराकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक पंजीयक, उप पंजीयक और संयुक्त पंजीयक सहकारिता से संपर्क कर सकते हैं।