CGNews – अफसरशाही का घमंड, पार्टी करते वक्त अफ़सर का बांध में गिरा डेढ़ लाख का मोबाइल, ढूंढने लगाया पंप और चार दिन में खाली कर दिया बांध, 21 लाख लीटर पानी बहाया, डेढ़ हजार एकड़ की सिंचाई के लिए था पर्याप्त

कांकेर जिले में अफसरशाही का ऐसा मामला सामने आया है कि सुनने वालों के होश उड़ गए। दरअसल पखांजूर में पदस्थ एक फूड इंस्पेक्टर का दोस्तों के साथ पार्टी करते समय डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल परलकोट बांध में गिर गया। पहले तो अफसर ने गांव के गोताखोरी जानने वालों को मोबाइल ढूंढने में लगाया जब नहीं मिला तो अगले दिन पंप लेकर पहुंच गए। और चार दिन तक पंप लगाकर बांध का पानी खाली कराया जाता रहा।
बताया जा रहा है कि जब तक सिंचाई अफसर एलर्ट हुए तब तक बांध का पानी खाली हो गया था। मौके पर पंप बंद करवाया। हालांकि मोबाइल मिल गया लेकिन चल नहीं रहा है। कहा जा रहा है कि बांध के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच जमा 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया। इतना पानी डेढ़ हजार एकड़ की सिंचाई के लिए काफी था।
मिली जानकारी के अनुसार पखांजूर निवासी फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार, 21 मई को दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट बांध गए। स्केल वाय के पास कीमती मोबाइल पानी में गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों ने मोबाइल ढूंढा। दोपहर में राशन दुकानों के सेल्समैन भी पानी में उतर गए।
फूड अफसर ने जलसंसाधन एसडीओ से मौखिक बातचीत की। फिर पानी निकालने के लिए 30 एचपी के दो बड़े डीजल पंप लगाए गए। सोमवार शाम पंप चालू किए गए, जो गुरुवार तक चौबीसों घंटे चले। स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया। शिकायत पर सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया। लेकिन तब तक स्केल वाय से 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है।
वहींपुरे मामले में एसडीओ सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि थोड़ा-बहुत पानी निकलेगा। धोखे में रखकर ज्यादा बहा दिया। चार फीट पानी में गोताखोरों ने गुरुवार को मोबाइल ढूंढ दिया। लेकिन पानी में रहने की वजह से यह चालू नहीं हुआ। मोबाइल सुधारकों ने बताया कि इतने दिन तक यह वाटर प्रूफ नहीं रह सकता।