छत्तीसगढ़
सूरत कोचिंग सेंटर हादसे के बाद राजधानी रायपुर में निगम अमले ने कोचिंग सेंटरों में की जांच
रायपुर नगर निगम की टीम ने आज शहर में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जिसमें टीम ने कोचिंग संस्थानों के फ़ायर फायटिंग सिस्टम जांच की।

गौरतलब है कि बीते दिनों सुरत में हुई भयावह घटना कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी जिस मामले में सूरत प्रशासन ने बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। उस दर्दनाक घटना के बाद आज राजधानी के कोचिंग सेंटरों में भी जांच की जा रही है ।
नगर निगम रायपुर कमिश्नर के निर्देशानुसार आज कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू की गई है जिसमे बताया जा रहा है कि कई जगहों पर फायर फाइटिंग सिस्टम में खामियां पाई गई है, निगम अमले की टीम शाम तक जांच की पूरी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेगी।