CG Accident News – एक्सीडेंट में घायल जीडीसी छात्रा की मौत, 8 लड़कियों को कार से रौंदा था चालक

गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने 19 अक्टूबर को कार चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए 8 युवतियों को चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में घायल नेहा वर्मा ने उप के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मर्ग डायरी रायपुर से आने के बाद धारा 304 ए जोड़ने का हवाला दे रही है.
Read Also – आला नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी, राहुल गांधी बलौदाबाजार में, रमन सिंह झाखरपारा करेगें चुनावी सभा
बता दें कि 19 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बाहर निकल रही 8 छात्राओं को राजेन्द्र चौक की ओर से आ रही कार क्रमाक सीजी 12 वाय 6543 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चालकर चपेट में ले लिया था. दुर्घटना में नेहा वर्मा पिता देव प्रसाद वर्मा को गंभीर चोट आई थी.
नेहा वर्मा की नाजुक हालत देखते हुए पहले सिम्स और फिर प्रथम हॉस्पिटल उपचार के लिए दाखिल किया गया था. इसके बाद परिजनों ने नेहा वर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए रायपुर के राम कृष्ण हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया था. नेहा वर्मा ने उप के दौरान दम तोड़ दिया.
Read Also – भूपेश की सभा के कांग्रेसी भिड़े, नारेबाजी के विवाद में जमकर हुई मारपीट, पुलिस तक पहुंची शिकायत
बिलासपुर पुलिस को नेहा के मौत की जानकारी केवल सूचनाओं के आधार पर हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में रायपुर से मर्ग डायरी आने के बाद यथा स्थिति का पता चलेगा. पुलिस ने पूर्व में आरोपी चालक विकास पिता राजेंद्र रावत (22) निवासी करैहापारा रतनपुर को धारा 308, 279, 337 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया था.