छत्तीसगढ़
BEO पर छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत पर मामला
गौरेला के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पर 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि सरकारी आवास के पास ही रहने वाली बच्ची के साथ BEO छेडछाड कर काय था।

मामले में पीड़ित परिजनों ने आरोपी BEO आर एल कजुर के खिलाफ 354 क, IPC 4,6, पॉक्सो एक्ट के तहत गौरेला थाने में अपराध दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी BEO फरार हो गया है। मामले में गौरेला पुलिस विवेचना में जुट गई है।