छत्तीसगढ़
आशीष सोनी बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, देर रात हुई जमकर आतिशबाजी
जिला अधिवक्ता संघ के परिणाम देर रात 2.30 बजे घोषित कर दिए गए. जिसमें आशीष कुमार सोनी को अध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद कोर्ट परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई।
परिणाम के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए आशीष सोनी को 971 वोट, हितेंद्र तिवारी को 467 वोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रितु बुंदेल 429 वोट रीति कुमारी को 338 वोट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश देवांगन को 888 और दिनेश तिवारी को 601 वोट मिले।
पांच बूथों की थी व्यवस्था-
वकीलों को पांच बूथ पर वोट डालने की व्यवस्था थी. इसमें वोटरों की संख्या के हिसाब से बूथ निर्धारित किए गए थे. बूथ नंबर एक पर 395 वोट, बूथ नंबर दो पर 401, बूथ नंबर तीन पर 392, बूथ नंबर चार पर 289 और पांच पर 146 वोट पड़े. हर बूथ पर एक साथ वोटिंग हो रही थी।