छत्तीसगढ़
अंतागढ़ टेपकांड मामला – SIT भेजेगी फ़िरोज सिद्धिकी को नोटिस… ओरिजनल डिवाइस के संदर्भ में देगी नोटिस
अंतागढ़ टेपकांड मामले में एक और नया मोड आने के बाद SIT ने मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को एक नोटिस जारी करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि SIT टेपकांड मामले की ओरिजनल रिकॉर्डिंग उपकरण जमा कराने के लिए दूसरा नोटिस जारी करेगी। इस बात की पुष्टि रायपुर SP अमरेश मिश्रा ने की है।
गौरतलब है कि रविवार को चंडीगढ़ फोरेंसिक लैब ने SIT द्वारा जब्त कर भेजी गई सीडी और पेनड्राइव को बिना जांच के ही वापस लौटा दिया।
साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि अगर उपकरण ओरिजनल नहीं निकला, तो पुलिस फिरोज के घर की जांच भी कर सकती है।
बता दें कि लैब ने दावा किया है कि सभी टेप फर्जी और नकली हैं, इसलिए वह इन टेपों की जांच नहीं कर सकती है। लैब ने ओरिजनल ऑडियो-वीडियो मिलने के बाद ही जांच करने की बात कही है।