आदिवासियों के ईसाई धर्म अपनाने के विवाद में बोड्डीगुड़ा में टूटा था आशियाना, एसपी ने गांव पहुंच कराई दोनो पक्षो में सुलह
सुकमा ज़िला ग्राम बोड्डीगुड़ा में ईसाई धर्म अपनाये ग्रामीण एवं आदिवासी प्रथा मानने वालों के बीच विगत दिनों विवाद हुआ था,जहाँ मामले को गंभीरता से लेते हुए सुकमा एस.पी. डी.एस. मरावी पहुँचे एवं दोनों पक्षों कि बैठक लेकर समझाईश दी गई।
यह भी पढ़ें – 45 सालों में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा, सरकार ने माना 5 साल में कम हुई GDP
इस विवाद के निपटारे के लिए एसपी ने मध्यस्थता की तथा दोनों पक्षों ने इस बात कि सहमती जताते हुए कहा कि अब कोई विवाद नही होगा एवं सभी एक साथ मिलजुल कर रहेंगे।
यह भी पढ़ें – राजकपूर का 94वें जन्मदिन आज, उनके नाम से है यहां सड़क, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खाश बातें
बता दें कि बीते दिनों ईसाई धर्म को अपनाये परिवारों के साथ ग्रामीणों ने उनके आशियनों को तोड़ दिया था,जिसके बाद ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान मे लेकर विवाद को ख़त्म करने का प्रयत्न किया, जिसके तहत सुकमा एस पी स्वयं पहुँचकर ग्रामीणों मे सुलह करवाया।