निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने लोकसभा निर्वाचन के तहत सेक्टर अधिकारी क्रमांक-18 के तौर पर नियुक्त जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता निशीथ कुमार पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि कार्यालय अधीक्षण अभियंता महानदी जलाशय परियोजना, बांध मण्डल रूद्री में पदस्थ सहायक अभियंता पाण्डे की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन सेक्टर अधिकारी क्रमांक-18 के तौर पर लगाई गई थी।
उक्त सहायक अभियंता द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं पाए जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में अनियमितता व लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कण्डिका दो (पए पपए पपप) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में प्रावधानित धाराओं के उल्लंघन किए जाने के फलस्वरूप सहायक अभियंता पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में उनका मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला धमतरी की सामान्य निर्वाचन शाखा में नियत की गई है।