छत्तीसगढ़
सेक्स सीडी कांड के आरोपी मानस को लेकर मुंबई रवाना हुई पुलिस, लाएगी कई अहम सबूत
मंत्री राजेश मूणत के सेक्स सीडीकांड से जुड़े रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार मानस साहू को पुलिस मुंबई लेकर रवाना हो गई है। पुलिस की साइबर टीम मुंबई में मानस के स्टूडियों जाएगी और सीडी से जुड़ी कुछ अहम सुराग या सबूत ला सकती है. माना जा रहा है कि सेक्स सीड़ी मुंबई में ही बनाया गया था।
पुलिस की टीम मानस साहू को रात को 2 बजे गीतांजलि एक्सप्रेस से लेकर मुंबई रवाना हुई है। विजय पांड्या के ठिकानों पर पुलिस दबिश देगी। बता दें कि आत्महत्या मामले में विजय अभी भी फ़रार चल रहा है. पुलिस ने बीते दिनों मानस का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया था।