छत्तीसगढ़
ख़ुशी का माहौल बदला मातम में, बारातियों से भरी गाडी पलटी, हादसे में 9 ग्रामीणों की मौत
बिती रात गिधौरीथाना क्षेत्र के अमोदी गांव के पास सेल गाव से लौट रही बरातीयो से भरी माजदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि परिजनो के द्वारा किया गया है।

कल देर शाम कसडोल थाना क्षेत्र के सेल गांव मे जायसवाल परिवार में शादी थी जहां रिकोकला गांव से बराती आऐ हुवे थे, रात 8 बजे के करीब रिकोकला के लिऐ वापस निकले थे तभी अमोदी मोड के पास बरातीयो से भरी माजदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और जाकर पत्थर से बने चबुतरे से जा टकराई जिससे मौके पर 4 की मौत हो गई, कसडोल अस्पताल घायलो को ले जाते समय 3 लोगों दम तोड दिया,रात 12 बजे करीब ईलाज के दौरान 2 की और मौत हो गई, अब तक कुल 9 के मर जाने की खबर है, 15 लोगों अभी भी गंभीर बताए जा रहे है।