छत्तीसगढ़
सिपाही ने डायल 112 में की थी तोड़फोड़, आरोपी सिपाही निलंबित, एसएसपी ने की कार्यवाही
रायपुर के डायल 112 में पदस्थ सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया था। सिपाही ने शराब के नशे में शासकीय 112 गाड़ी में तोड़फोड़ की थी जिससे एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

मामला पंडरी थाने का है जहां सिपाही ने टाइगर 2 सुमो गाड़ी में शराब की नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया था आरोपी सिपाही दीपक सोनवानी ने पैर से मारकर सुमो गाड़ी का कांच फोड़ दिया था जिससे विभागीय कार्यवाही आरोपी आरक्षक के खिलाफ की गई है और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।