शादी में बाजा बजाने आये चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,सहेली ने भागकर बचाई अस्मत
मामला कोंडागांव जिला का है जहां घोडागांव माकड़ी में एक नाबालिग के अनाचार और दूसरी नाबालिग के साथ छेड़छड का मामला प्रकाश में आया है।
बीती रात ग्राम माकड़ी में शादी समारोह में शामिल होने आए ग्राम माकड़ी घोडागाव की दो मासूम नाबालिक लड़कियों के ऊपर दूसरे गॉव से विवाह समारोह में पहुंचे युवकों की नियत खराब हो गई जिसके बाद मौके की तलाश कर रहे युवको ने रात के अंधेरे में शौच के लिए निकली लड़कियों को दबोच हैवानियत बरपाया।
रात के अंधेरे में नाबालिग लड़की चीखती रही चिल्लाती रही पर हैवानो की हैवानियत के आगे उनकी एक न चली मासूमो को दबोच बारी-बारी से एक नाबालिग लड़की के साथ अनाचार करते रहे।
वही दूसरी नाबालिक जिसे घेर कर कुछ युवक निर्वस्त्र कर जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे बमुश्किल अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ा कर भागने में सफल हुई, जिसके बाद युवती ने घटना की जानकारी परिजनों संग ग्राम सरपंच को बताई। जिसके बाद सुबह ही परिजन जनप्रतिनिधियों संग कोतवाली पहुंच मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जानकारी देते परिजनों ने बताया कि विवाह स्थल से 2 लड़कियां रात में शौच के लिए निकली थी, जहां से शादी समारोह में बाजा बजाने के लिए आये लड़कों ने रात में दो लड़कियों को जबरदस्ती उठाकर जंगल की ओर ले गए व दोनों लड़कियों से जबरदस्ती का प्रयास करने लगे ।

एक नाबालिक लड़की के साथ चार युवकों ने अनाचार किया,वहीं दूसरी नाबालिक लड़की उनके चंगुल से भागने में कामयाब रही। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।