शादी का झांसा देकर 9 साल से कर रहा था पटवारी दैहिक शोषण, कई बार कराया गर्भपात, युवती की शिकायत पर हुवा गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर बलात्कार और गर्भपात कराने का बड़ा मामला सामने आया है। बागबहार पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर कुनकुरी तहसील में पदस्थ पटवारी को गिरफ्तार किया है।
युवती ने पटवारी पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ 9 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा और कई बार गर्भपात भी कराया।
दरअसल मामला बागबहार थाना क्षेत्र के बिच्छूटोला गांव का है जहां युवक विजय कुमार पैंकरा का लैलूंगा थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम सम्बन्ध था।विजय पैंकरा 4 दिन बाद अपनी प्रेमिका की बजाय घरवालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी करने वाला था, लेकिन युवती को इसकी जानकारी मिली और उसने इस पर आपत्ति जताई।
पटवारी ने जब प्रेमिका की बात नहीं मानी तो फिर मामला थाने पहुंचा । पीड़ित युवती का कहना है कि पटवारी विजय पैंकरा ने उसका लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर जबरन गर्भपात भी कराया।
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर बागबहार टीआई संतलाल आयाम ने पटवारी विजय कुमार और उसके दोस्तों के खिलाफ बलात्कार , जबरन गर्भपात कराने का जुर्म दर्ज किया है और पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया । वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है ।