छत्तीसगढ़
विराट अपहरण मामलें में अधिवक्ता संघ का आरोपियों की पैरवी करने से बहिष्कार, पुलिस को दी बधाई
विराट अपहरण मामला में जिला अधिवक्ता संघ ने आवश्यक बैठक की है और अपहरण कांड के आरोपियों की पैरवी नहीं करने का जिला अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश गौतम ने कहा कि कोई भी वकील अपहरणकर्ताओं की ओर से पैरवी नहीं करेंगे। साथ ही विराट को सकुशल लाने पर बिलासपुर पुलिस को अधिवक्ता संघ ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अपहृत 6 साल के विराट को पुलिस ने सकुशल घर पहुंचाया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि विराट का अपहरण बिहार के गैंग ने किया था, गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।