छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 – जानिए कल भाजपा द्वारा जारी किये गए कैंडिडेट्स के बारे में

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने सभी सांसदों के टिकट काटने के साथ ही किसी भी पूर्व मंत्री को भी टिकट नहीं दिया है. बहुचर्चित राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे का भी टिकट काट दिया, लेकिन चर्चा थी कि उनकी जगह खुद डॉ. रमन सिंह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन संगठन ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। रविवार की शाम को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की बची 6 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया।

इसमें राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा दुर्ग सीट से पूर्व संसदीय सचिव व पाटन के पूर्व विधायक विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है. इस सीट से पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के चुनाव लडऩे की चर्चा थी।

इसी तरह रायपुर लोकसभा सीट से सात बार सांसद रह चुके रमेश बैस का टिकट काट कर बीजेपी ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा थी। प्रदेश की हाई प्रोफाइल बिलासपुर सीट से अरुण साव को बीजेपी ने टिकट दिया है. इस सीट से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के चुनाव लडऩे की उम्मीद जताई जा रही थी. महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

इसके अलावा कोरबा सीट से बीजेपी ने ज्योतिनंद दुबे को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले 21 मार्च को बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की थी. इसमें छत्तीसगढ़ की छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। पहली लिस्ट में बस्तर संभाग की दों सीटों पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-10 के लिए बैंदू राम कश्यप और कांकेर सीट से मोहन लाल मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है।

जांजगीर चांपा सीट से गुहाराम अजगले, रायगढ़ से गोमती साय, सरगुजा से रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा रहे हैं।

राजनांदगांव लोकसभा से प्रदेश महामंत्री संतोष पाण्डेय को उम्मीदवार बनाया गया है। राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े संतोष पार्टी के विभिन्न पदों का दायित्व निभा चुके हैं। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। पंडरिया विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्वों में रह चुके हैं।

रायपुर लोकसभा से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया गया है। रायपुर नगर निगम के महापौर एवं रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे सुनील सोनी, छात्र राजनीति में सक्रिय रहते छात्र आन्दोलनों से जुड़े रहे। वे दुर्गा कालेज के अध्यक्ष भी रहे।

बिलासपुर लोकसभा से अरूण साव को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पेशे से अधिवक्ता अरूण साव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं।

महासमुंद लोकसभा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू को पार्टी ने उम्मीदवार बनायाहै। वे खल्लारी विधानसभा से एक बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। किसान मोर्चा से जुड़कर किसानों के हित में कार्य करते रहे हैं।

दुर्ग लोकसभा से पूर्व विधायक विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है। पाटन से विधायक रहे विजय बघेल ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 2008 में पराजित किया था। पूर्व में भिलाई 3 चरौदा के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे। वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं।

कोरबा लोकसभा से ज्योतिनंद दुबे को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। पूर्व में विधायक के चुनाव लड़ चुके थे। पूर्व में खाद्य आयोग के अध्यक्ष थे। वे सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button