लोकसभा चुनाव 2019 – आज शाम थम जाएगा बस्तर में चुनाव प्रचार, इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज शाम को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्रचार का समय समाप्त होने के बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर सकेंगे।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान दल गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 1 हजार 880 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 2 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।