लावारिस खड़े ट्रक में आम के नीचे छुपा रखा था 56 लाख का गांजा
कोरिया जिले के बैकुंठपुर-चिरमिरी मार्ग पर स्थित टेंगनी घाट में 3 दिन से एक ट्रक संदिग्ध हालत में खड़ा था। सूचना पर पुलिस जब ट्रक के पास पहुंची तो देखा कि उसमें आम लोड था।
इसके बाद पुलिस उसे चौकी में ले गई। यहां आम के नीचे तलाशी ली तो नजारा देखकर सन्न रह गए। ट्रक में 8 क्विंटल गांजा लोड था। जब्त गांजे की कीमत 56 लाख रुपए बताई जा रही है।
कोरिया चौकी पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि टेंगनी घाट पर 3 दिन से ट्रक No. AP 07y-4647 संदिग्ध हालत में खड़ा है। पुलिस जब वहां पहुंची तो ड्राइवर-खलासी भी फरार थे।
पुलिस ने जब ट्रक के पीछे देखा तो काफी मात्रा में आम लोड था। ट्रक का नंबर भी आंध्रप्रदेश का ही है। इसके बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर चौकी ले आई। जब पुलिस ने आम को खाली करके अंदर देखा तो गांजा बड़ी मात्रा में आम के नीचे दबा था। पुलिस ने चौकी में ट्रक को खोलकर देखा तो आम के नीचे गांजा भरा पड़ा था। यह देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। तौल में 8 क्विंटल गांजा निकला। जिसकी कीमत 56 लाख रुपये बताया जा रहा है।