छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2019
राजनांदगांव जिले के नक्सल ऑपरेशन के मुख्यालय मानपुर के पास आईडी ब्लास्ट
राजनांदगांव जिले के नक्सल ऑपरेशन के मुख्यालय मानपुर से काफी नजदीक मेढा और डब्बा गांव के बीच नवनिर्मित डामर की सड़क पर चुनाव मे सुरक्षा प्रदान कर रहे फोर्स पर नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया है।

साथ ही एक जिंदा आईडी बम सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है।