छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में ही हो रहा था बाल विवाह, सूचना पर रुकवाई गई 2 नाबालिगों की शादी
राजधानी रायपुर के एक ही घर में दो नाबालिग किशोरी का विवाह करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला बाल विकास, चाईलड लाईन और सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की शादी रूकवा दी। पूरा मामला कोटा के परशुराम चौक छोटी मस्जिद के पास का है।
यहां सूचना के आधार टीम लेकर महिला बाल विकास अधिकारी पहुंचे थे। जांच करने पर एक नाबालिग लड़की की शादी 11 जून को हो गई थी, जिसको लेकर कल एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब तक नाबालिक किशोरी बालिग नहीं हो जाती तब तक शादी शून्य माना जाएगा। दूसरी लड़की की शादी 23 जून को होने वाली थी, जिसे परिजनों को समझाइस देकर रूकवा दिया गया है।