मेडिकल कॉलेज में कर्मियों की भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 9 एवं 10 मई को
पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के अंतर्गत विभिन्न पदों हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी एम.सी.एल.पी. 18 परीक्षा के ग्रुप ए, बी एवं सी (लैब टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन पैथोलॉजी, लैब टेक्निशियन बायोकेमेस्ट्र, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरवाईजर, टेक्निकल असिस्टेंट, परफ्यूजनिस्ट, क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट) में शामिल अभ्यर्थियों को प्रावीण्यता के आधार मूल दस्तावेजों का सत्यापन 9 एवं 10 मई को प्रातः 11.00 बजे से पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर कार्यालय में किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेबसाईट www.ptjnmcraipur.in का अवलोकन किया जा सकता है। अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय ने कहा है कि भर्ती परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी, भर्ती संबंधी अन्य जानकारियों हेतु समय-समय पर महाविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।