माहवारी स्वच्छता दिवस पर ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने जागरूकता अभियान, महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान में निकाली रैली
माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य व सुरक्षित नारी विकसित समाज का संदेश देते हुए शहर की लोकप्रिय संस्थाओं में से एक जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी, के तत्वाधान में रामलीला मैदान , खरोरा की ग्रामीण महिलाएं एवं छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजकता की जानकारी देने के लिए डॉ दीप्ति अग्रवाल, डॉ लीना फ्रांसीस ने महिलाओं एवं छात्राओं को मासिक धर्म में होने वाली तकलीफों और इस बीच कैसे और क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए की विस्तृत जानकारियाँ दी। साथ ही यह बताया कि इस समय मेडीकेटेड नेपकीन का ही उपयोग करें व इस बात का ध्यान रखें कि मासिक धर्म में होने वाली तकलीफों में किसी भी तरह की दवाईयों का सेवन न करें, यह बताते हुए सेनेटरी नेपकीन का वितरण आयोजित संस्था द्वारा किया गया।
जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष स्मिता जैन ने उद्बोधन देते हुए कहा कि नारी से ही घर, नारी से ही परिवार, नारी से ही सृष्टि का सृजन है। महिलाओं के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज पूरे विश्व में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर काफी बदलाव आये हैं परंतु समाज के अँधेरों में कैद अनेक महिलाएँ आज भी उजली सुबह की धूप ढूँढने मजबूर है, ऐसी महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे व उनके स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए हमें और अधिक गम्भीरता से आगे आना होगा तभी जाकर इस माहवारी स्वच्छता दिवस का उद्देश्य सफल होगा।

कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम प्रभारी कीर्ति देवांगन , निधि पांडे, स्मिता जैन , अनिता शाकर , मेरी फ्रंसिस , सविता मौर्या , प्रीति देवांगन ,कस्तूरी देवांगन ,कंचन देवांगन , लता देवांगन, रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।