छत्तीसगढ़
महिला को पटककर मार दिया सांड ने, ग्रामीणों में दहशत
सांड के हमले से घर के बाहर आंगन में बैठी महिला की मौत हो गई है। रामपुर चौकी अंतर्गत पत्थरीपारा निवासी करोंदा बाई बुधवार की शाम घर के बाहर बैठी थी। इस बीच एक सांड दौड़ते हुए आ रहा था जिसे देखकर महिला उठकर भागने की कोशिश करने लगी। देखते ही देखते सांड ने महिला को जमीन पर दबा दिया। महिला को गंभीर चोटें लगी।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने सांड को काट लिया था जिसके बाद से ही सांड बौखलाया हुवा था और वह लोगों को बीच-बीच में दौड़ा रहा था। घटना से पत्थरीपारा बस्ती के लोग डरे हुए हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।