भिलाई में दिनदहाड़े फायरिंग, ITC कंपनी के कर्मचारी से लुटे 9 लाख ……रायपुर में हाई अलर्ट
मंगलवार के दोपहर करीब ढाई बजे सुपेला मस्जिद के पास बाइक सवार 2अज्ञात युवकों ने हवा में फायरिंग कर आईटीसी कंपनी के दो कर्मचारियों से 9 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईटीसी कंपनी में कार्यरत आशीष कंपनी का कैश रिकवर कर अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन से आॅफिस लौट रहा था। जैसे ही आशीष सुपेला मस्जिद के पास पहुंचा। तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आए और आशीष व उसके दोस्त को रोक लिया।

उसके बाद आरोपियों ने अपने पास रखे कट्टे से दो राऊंड हवा में फायर किया और 9 लाख रुपए से भरे बैग को छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना पर छावनी थाना टीआई और सीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है, वहीं आम जनता में भी दहशत का माहौल बन गया है।