बालीवुड थीम पर मनाया होली-मिलन, जेसीआई फेमिना सिटी की ओर से प्री-होली सेलिब्रेशन का आयोजन
जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी के होली मिलन ”बालीवुड रंगीला” में फिल्मी दुनिया का तड़का लगाते हुए संस्था की सदस्यों ने अलग-अलग कलाकारों के वेश में होली के गीतों पर नृत्य व डायलॉग प्रस्तुत करते हुए फूलों की होली खेली।
संस्था की अध्यक्ष जेसी स्मिता जैन ने बताया कि होली मिलन समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राखी जैन व विशेष अतिथि अंचल अध्यक्ष राजेश सराफ थे। गुलाल से तिलक व फूलों से अतिथियों के स्वागत उपरांत स्मिता जैन ने स्वागत भाषण दिया।

वहीं प्रीति देवाँगन ने रि-मिक्स होली गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। रीना अग्रवाल ने ‘मोहे रंग दो लाल…’, अनिता साँकर ने ‘गोली संग ग्वाला…’ तथा वर्षा गुप्ता व अनुपम गुप्ता ने राजेश खन्ना व आशा पारेश के गेटअप में ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली…’ जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुती दी।

साथ ही कार्यक्रम में दो ऐसी महिलाओं को पहचान अवार्ड 2019 से भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विशेष रूप से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

नारी चरित्र को पुर्नजीवित करने वाली रंगर्मी ममता आहर जो कि 29 देशों की सांस्कृतिक यात्रा कर चुकी है। साथ ही नीधि पाण्डे जो कि अनेक तरह के फूलों की खेती करती है, को मुख्य अतिथि के हाथों पहचान अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने अपने सम्बोधन में होली की अग्रिम बधाई देते हुए समारोह में शानदार नृत्यों की प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों की सराहना की।