छत्तीसगढ़
बस्तर में चमकी बुखार नही, जापानी बुखार के ही हैं लक्षण – स्वास्थ्य सचिव
बस्तर में चमकी बुखार के सूचना पर स्वास्थ्य सचिव नेहा बारीक ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि बस्तर में चमकी बुखार नही है बच्चो में जापनी बुखार के लक्षण मिले है।
इस संबंध में रायपुर से डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में टीम जगदलपुर रवाना किया जा चुका है, टीम डिमरापाल का दौरा भी करेंगी साथ ही प्रभावित जगहों पर कैम्प लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं स्थिति नियत्रंण में है।