छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2019
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे निर्वाचन आयोग, PM मोदी के खिलाफ कर रहे शिकायत
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बालोद की सभा में आचार संहिता की विपरीत भाषण दिए जाने के आरोप में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि बालोद की सभा में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेना को प्रचार का साधन बनाया था बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पहले ही सेना के माध्यम से प्रचार नहीं करने की नसीहत दी थी। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत कर रही है।