पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदेश सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
शनिवार को हुए मोदी की सभा से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार के 100 दिन से जनता अपने आप को निराश पा रही है इस वजह से मोदी की सभा लाखो की भीड़ देखने को मिली।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था ठप है, लगातार कई घटनाएं हुए है जिसमे पुलिस प्रशासन कोई इसलिए कारवाही नही कर पाया क्योकि लगातार पुलिस प्रशासन में फैरबदल हुए है।
पांडेय ने कहा कि टेप कांड में पुनिया का जो नाम आया था उसमे भी जांच की बीजेपी माग करती है, कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार महिलाओ से साथ अत्याचार का मामला सामने आया है। पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है, अराजक तत्व की वजह से स्तिथि बिगड़ी हुई है।
मोदी को आईना भेजने पर उन्होंने कहा कि जो आईना प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा भेजी जा रही है वह मीना बाजार की आईने की तरह है। प्रदेश की स्थित उन्हें 100 दिनों में नज़र नही आई है।
पुलिस की छुट्टी पर उन्होंने कहा कि 100 दीनो की सरकार है , अचानक मिला हुआ बहुमत पशुबल वाली बहुमत मिला हुआ दिख रहा है।