पहले दमन, फिर रहम, अब मांगीलाल से मंगवा लाये खत, भाजपा का CM भुपेश पर पलटवार
राजनीतिक नौटंकी से बाज आएं, राजधर्म निभाएं भूपेश – BJP
राजनांदगांव जिले में बिजली कटौती पर वायरल खबर पर राजद्रोह के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दमन की राजनीति चला रहे भूपेश बघेल की कार्यशैली से प्रदेश की जनता बखूबी वाकिफ हो चुकी है।
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ आरोप लगाने वाले मांगीलाल नामक व्यक्ति पर राजद्रोह का मामला लगवा दिया उसके बाद जब भाजपा ने कड़ा विरोध किया तो मुख्यमंत्री ने तथाकथित संवेदनशीलता दिखाते हुए पुलिस प्रमुख को आदेश दिया कि राजद्रोह की धारा हटा दें। उसके बाद कांग्रेस के जरिए मांगीलाल का कथित पत्र प्रायोजित करवाया होगा? और अब उसी के हवाले से भाजपा की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं।
प्रवक्ता संजय ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और उनके शासन प्रशासन के साथ ही कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली सभी के सामने आ चुकी है और यह उत्पीड़न का कोई पहला मामला नहीं है। पूरे प्रदेश में ऐसे कई मांगीलाल माननीय भूपेश बघेल जी की कृपा से उत्पीड़न का शिकार हो चुके हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या, नागरिकों के दमन सहित तमाम मुद्दों पर भूपेश बघेल सरकार को घेरने और जनहित में काम करने के लिए बाध्य करने भाजपा ने जो जन जागरण अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया है उससे बौखलाए कांग्रेसियों ने अपने नेता की छवि निखारने के लिए पीड़ित व्यक्ति पर ही दबाव बनाया होगा ? सारी व्यवस्था को भूपेश बघेल ने कठपुतली बनाकर रख दिया है। वे जंगलराज चलाना चाहते हैं लेकिन भाजपा जनता के लिए संघर्ष करने प्रतिबद्ध है। भाजपा का यह स्पष्ट मत है कि मुख्यमंत्री जनादेश का अपमान कर रहे हैं और जनता का शोषण कर रहे हैं। उनका एक हिसाब तो लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कर ही चुकी है। एक हिसाब आने वाले पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनावों में चुकता हो जाएगा और जो बाकी बचेगा, वह कांग्रेस के अंदर के लोग खुद ब खुद कर लेंगे।