छत्तीसगढ़
निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर के घर का सील EOW ने खोला, टीम ले रही है तलाशी
आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार चल रही रेखा नायर को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज रेखा नायर EOW के दफ्तर में अधिकारियों के सामने अपनी उपस्थिति दी और अपने मकान को खोलने का आवेदन दिया।
EOW की टीम इंस्पेक्टर मंगेश देशपांडे के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम रेखा के मारुति सॉलिटेयर स्थित निवास पर पहुंची और रेखा तथा उसके वकीलों की उपस्थिति में घर का सील खोला। EOW की टीम अभी पूरे घर की तलाशी लेने में जुटी हुई है।
आपको बता दे की रेखा नायर पर आरोप है कि उसने आईपीएस मुकेश गुप्ता के कहने पर गैरकानूनी तरीके से कई लोगो के फ़ोन टेप किये है। इसके अलावा eow ने रेखा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है।