छत्तीसगढ़
ननकीराम कंवर को मिली 8 सशस्त्र जवानों की सुरक्षा
पूर्व गृह मंत्री और भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने भूपेश सरकार से सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए 8 सशस्त्र जवानों की सुरक्षा दी है।
ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को मुलाकत की थी। सीएम से मिल कर उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। कंवर लगातार मुकेश गुप्ता का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर पूर्व मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
इसके साथ ही कंवर ने सरकार से निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की संपत्ति की जांच कराने और उन पर आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकार को मुकेश गुप्ता के खिलाफ कुछ दस्तावेज भी उपलब्ध करवाएं है।