छत्तीसगढ़
दाल भात केंद्र के बाद अब गैर सरकारी संस्थाओं में सरकारी चावल वितरण पर भी लगा ब्रेक, राज्य सरकार ने आदेश किए जारी..
प्रदेश के 138 दाल भात केंद्रों के शटर गिरने की खबर अभी पुरानी नही हुई थी, तभी एक और बड़ी खबर आई है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सभी गैर सरकारी आश्रम छात्रावास कल्याणकारी संस्थाओं को होने वाले सरकारी चावल के वितरण को रोकने का आदेश जारी किया है। आदेश में केंद्र सरकार के निर्देश का हवाला है।
आदेश में केंद्र सरकार के पत्र का हवाला दिया गया है और पत्र के हवाले से लिखा गया है कि यह निर्देश भारत सरकार उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के द्वारा जारी किए गए हैं।