छत्तीसगढ़
थाना मानपुर के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमरका पहाड़ी में नक्सल कैम्प पर पुलिस बल का धावा,नक्सलियों से पुलिस का जबरदस्त मुठभेड़
नक्सलियों द्वारा फायरिंग एवं 03 आईईडी ब्लास्ट किया गया उसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली गढ़चिरौली की ओर महाराष्ट्र सीमा की ओर भाग निकले हैं।

नक्सली कैम्प से देशी राकेट लांचर का सेल, एके-47, रायफल के खाली खोखे व भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है। बता दें कि एसटीएफ एवं डीआरजी राजनांदगांव ने सयुक्त कार्यवाही की है।