छत्तीसगढ़
तिल्दा भाटापारा में नकली सामान की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्यवाही, दुकान संचालक गिरफ्तार
हिंदुस्तान यूनिलिवर के शिकायत पर भाटापारा शहर थाना ने बड़ी कार्यवाही की और शहर में नकली सामान बेचते हुवे जरनल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि क्षेत्र में अक्सर डुप्लीकेट सामानों की बिक्री की शिकायतें आती रहती हैं, पुलिस ने हिंदुस्तान लिवर की शिकायत पर आज शहर में जैन जरनल स्टोर और गिफ़्ट सेंटर में छापा मारा।

मिली जानकारी के अनुसार छापेमार कार्यवाही में काजल,फाउंडेशन, लिप ग्लास, लेक्मे सन एक्सपर्ट आदि सभी नकली सामान को जब्त किया गया है। गौरतलब है कि रायपुर के मार्केट में भी इस क्षेत्र के व्यपारियों की बड़ी दखल है।