छत्तीसगढ़
तपकरा SBI ब्रांच बैंक बना मयखाना, आधीरात मैनेजर कर रहे थे दारूपार्टी
जशपुर जिले के तपकरा भारतीय स्टेट बैंक को बैंक कर्मियों ने मयखाना बना डाला, मामला तपकरा का है जहां आधी रात 12 बजे बैंक का दरवाजा खोलकर बैंक के अंदर बैठकर बैंक के अधिकारी- कर्मचारी शराब पीते मिले।
गुरुवार की देर रात बैंक का दरवाजा खुला देख गश्त करती पुलिस बैंक पहुँची थी जहां बैंक मैनेजर समेत कई कर्मचारी बैंक में बैठकर शराब पी रहे थे।