छत्तीसगढ़

झाड़ियों में मिली नवजात बालिका की लाश, मानवता हुई शर्मसार

बेमेतरा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जहां बबूल की झाड़ियों के बीच गड्ढे में एक नवजात लड़की का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वही लोग कई प्रकार के अटकलें भी लगा रहे हैं।

दरअसल पूरा मामला है बेमेतरा जिले की परपोडी थाना क्षेत्र की करलू गांव का है , गांव के पास ही बबूल की झाड़ियों के बीच गड्ढे पर एक नवजात का शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जब गांव के लोगों के द्वारा सुबह की सैर के लिए निकले तो नवजात के शव को देख कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

बताया जा रहा है जिस नवजात शिशु का शव मिला है वह एक लड़की है जिसके चलते गांव के लोंगो के द्वारा कई तरह की अटकलें भी लगाए जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अवैध तरीके से पैदा हुई संतान मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे बेटी होने पर फेंक देने की बात कर रहे हैं।


वहीं पुलिस अधिकारी एसआई निषाद का कहना है की मामले में जांच की जा रही है, अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मितानिन और दाईयों से पता कीया जा रहा है कि आसपास में कौन-कौन महिलाये गर्भवती थी और किन को किन को बच्चा हो चुुका है इस आधार पर आरोपियों की जल्द पकड़ लिया जाएगा ।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button