जवान का शव लेकर जा रही गाड़ी का हुवा एक्सीडेंट…. जवान ने आज ही खुद को गोली मारकर कर ली थी खुदकुशी…
जवान के शव को लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आज सुबह ही जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जा रहे थे।
इस दुर्घटना में मृतक जवान के परिजनों को भी चाटें आयी है। सुकमा से जवान सोयम रमेश का शव गृहग्राम एर्राबोर ले जाया जा रहा था उस दौरान एनएच 30, केरलापाल के पास शव वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
वाहन में मृतक जवान की पत्नी और रिश्तेदार बैठे हुये थे। जिन्हें हल्की चोट आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को दूसरे वाहन से जवान के गृहग्राम भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह जवान रमेश ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।
जवान सुकमा के डीआरजी की टीम में तैनात था। दो दिन पहले ही छुटटी से डयूटी पर लौटा था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही और जवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।