चोर की पत्नी चोर ही कहलाएगी, दुर्ग की सभा में उमा भारती के बिगड़े बोल
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निर्वाचन आयोग की लगातार कार्रवाई के बावजूद विवादित बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे है।
इसी कड़ी में भाजपा की केंद्रीय मंत्री उमा भारती का विवादित बयान सामने आया है। दरसअल दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो उसको लोग किस नज़रिए से देखेंगे। चोर की पत्नी चोर ही कहलाएगी।
बता दें कि निर्वाचन आयोग विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आयोग ने सोमवार को 4 बड़े नेताओं को नोटिस थमाते हुए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा दिया है। जिसमे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, सपा नेता आजम खान और बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम शामिल है।