चिटफंड मामले में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश
चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में अंबिकापुर जिला अदालत ने अहम फैसला दिया है. अदालत ने कंपनी के संचालकों के साथ-साथ पूर्व राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व राजनांदगांव महापौर नरेश डाकलिया और मधुसूदन यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कुंड्रा के रघुनाथपुर के ग्राम सुमेरपुर के ज्ञानदास ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला अदालत में आवेदन पेश किया था।
आवेदक ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टरों, कोर कमेटी के सदस्यों व अन्य स्टार प्रचारकों ने विश्वास दिलाया कि उनकी कंपनी में निवेश करने पर लाभ प्राप्त होगा इस पर भरोसा कर उसने 10 हजार रुपए निवेश किया था।
गौरतलब है कि कंपनी ने इस निवेश पर प्रमाण पत्र भी जारी किया था लेकिन कंपनी ने राशि लौटाई नहीं और तो और उल्टे कार्यालय में ताला बंद कर फरार हो गए।