नक्सलियों की कायराना करतुत, ग्रामीणों से भरी बोलेरो को नक्सलियों ने उड़ाया,9 ग्रामीण गंभीर रुप जख्मी
बीजापुर होली के ठीक पहले बीजापुर में नक्सलियों ने खून की होली खेलने की नापाक कोशिश की है। नक्सलियों ने एक गाड़ी को IED से उड़ा दिया है। घटना कल शाम की है। इस घटना में 9 ग्रामीण गंभीर रुप जख्मी हुए हैं। घायलों को लाने के लिए एंबुलेंस को रवाना किया गया है।
घटना देर शाम उस वक्त की है, जब दंतेवाड़ा से ग्रामीणों को लेकर एक बोलेरो गाड़ी लौट रही थी, इसी दौरान बीजापुर-जगदलपुर NH से लगे नैमेड- पेद्दाकोडेपाल के करीब नक्सलियों ने बोलेरो को उड़ा दिया। घटना नैमेड थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सभी घायल मेला में शामिल होने जा रहे यात्री वाहन सेे जा रहे थे। इसी दौरान ओवादियों ने विस्फोट कर गाड़ी उड़ा दिया। वाहन में सवार 9 यात्री घायल।
4 यात्रियों की स्थिति गंभीर, 5 की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। य़े भी कडेर से दंतेवाड़ा में चल रहे फागुन मेला में शामिल होने जा रहे थे। घायल सभी लोगों का जिला चिकित्सालय में चल रहा इलाज़।