छत्तीसगढ़
स्वाइन फ्लू से हुई थी मौत, अंतिम संस्कार में शामिल ग्रामीणों में फ्लू संक्रमण का दहशत
पखांजुर थानांतर्गत ग्राम पुरूषोत्तमनगर में स्वाईन फ्लू से 49 वर्षीय सुकुमार दास की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए ग्रामीणों में फ्लू संक्रमण का दहशत फैल गया है।
बता दें कि बीते 11 मई को रायपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मरीज की मौत हुई थी। 13 मई को रामकृष्ण केयर अस्पताल द्वारा उक्त व्यक्ति के रिपोर्ट में स्वाईन फ़्लू पॉजिटिव लक्षण पाये जाने की कांकेर जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी गयी थी।

बताया जा रहा है कि परिवारजनों द्वारा स्वाईन फ़्लू से मृत्यु की बात ग्रामीणों से छुपायी गयी थी। मामले का खुलासा होते ही ग्रामीणों में फ़्लू के संक्रमण का दहशत फैल गया है एवं ग्रामीणों द्वारा खंडचिकित्सा अधिकारी से जाँच की मांग की है।